छोटा कैलाश धाम, नैनीताल जिले के भीमताल में पहाड़ी की चोटी पर स्थित भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर है। जहाँ शिवरात्रि और सावन के महीने में हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते है। ऐसी मान्यता हैं की छोटा कैलाश धाम के दर्शन से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, और वह श्रद्धालु पापों से मुक्त हो जाता है।
यहां पहुंचने के लिए आपको लगभग 3-4 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़नी होगी, उसके बाद आप छोटा कैलाश धाम पहुंचेंगे। Chota Kailash Haldwani से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पे स्थित है। अगर आप छोटा कैलाश जाना चाहते है, या जाने का प्लान बना रहे है, तो आपको इस पोस्ट में छोटा कैलाश से सम्बंधित सारी जानकारियां मिल जायेंगी।
छोटा कैलास हल्द्वानी – Chota Kailash Bhimtal, Haldwani
यह मंदिर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में, जमीन से लगभग 4700 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ ही चोटी पर स्थित है। इतनी उचाई पे स्थित होने के कारण इसके आस पास के मनमोहक पहाड़ो और सुंदर वादियों का दृश्य आपके मन को प्रसन्नचित कर देगा। यहां पे खुले आसमान के नीचे भगवन शिव जी का एक शिवलिंग है, जो शिव भक्तो को बहुत आकर्षित करता है।
ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव और देवी पार्वती अपने कैलाश यात्रा के दौरान इसी स्थान पे एक दिन के लिए रुके थे, और दूसरी मान्यता यह है, कि त्रेतायुग में शिव जी ने राम और रावण के बिच का युद्ध इसी स्थान पे बैठकर देखा और युद्ध का मार्गदर्शन किया था। मंदिर का नाम “छोटा कैलाश” होने के कारण पूरी पहाड़ी का नाम छोटा कैलाश पहाड़ी रख दिया गया।
प्रकृति की गोद में बसा “छोटा कैलाश मंदिर” आपको जन्नत की याद दिला देगा। अगर आप यहां पे आने की योजना बना रहे है तो आपको सुबह जल्दी यहां पर पहुंचना होगा, क्योकि दोपहर में धुप होने के कारण चढाई काफी मुश्किल हो जाती है। यहाँ का शांत वातावरण ट्रैकिंग से हुई सारी थकान को मिटा देगा। यहाँ पे आपके चारों तरफ हरे घास के चादर से ढके पहाड़ो का बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिल जायेगा।
छोटा कैलाश धाम में महाशिवरात्रि और सावन का महीना काफी प्रचलित है, क्योकि इस दौरान यहाँ पे भक्तों का आना जाना काफी बढ़ जाता है। महाशिवरात्रि के दिन यहाँ भव्य मेला लगता है, और इसी रात यहाँ पर बहुत से लोग रात-भर रुक के भगवन शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, और सुबह वापसी करते है।
पार्वती कुंड – Parwati Kund Chota Kailash Haldwani
शिव मंदिर के बगल में ही एक जलकुंड स्थित है जिसे पार्वती कुंड के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की जब भोलेनाथ यहां आए थे, उसी दौरान उन्होंने यहां पार्वती कुंड का निर्माण किया था। बीते दिनों में कुंड की सही से देखरेख न होने के कारण इसमें बहुत सारी कमिया आ गयी। लेकिन फ़िलहाल पत्थर से बने इस गोलाकार कुंड को मनरेगा के तहत लगभग 6 लाख की लागत से पुनर्जीवित किया गया है, ताकि छोटा कैलाश धाम में आने वाले श्रद्धालु पार्वती कुंड में स्नान कर भगवन शिव के दर्शन कर सके।
इसे भी पढ़े :- 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है? सम्पूर्ण जानकारी
छोटा कैलास कैसे पहुंचे? – How to reach Chota Kailash Bhimtal
वैसे तो Chota Kailash Haldwani पहुंचने के कई सरे रास्ते है, लेकिन आज हम आपको छोटा कैलाश हल्द्वानी कैसे पहुंचे, इसके सबसे आसान और सुगम तरीके के बारे में बताने वाले हैं। छोटा कैलाश हल्द्वानी, उत्तराखंड का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल होने के कारण यहां पे पहुंचने के लिए यातायात के साधनों की कोई कमी नहीं है।
ट्रेन से छोटा कैलास कैसे पहुंचे? – How to reach Chota Kailash by Train
छोटा कैलास हल्द्वानी का निकटतम रेलवे स्टेशन “काठगोदाम रेलवे स्टेशन” है, जहां से छोटा कैलास की दूरी तक़रीबन 22 किलोमीटर है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता जैसे और भी प्रमुख शहरों से अच्छी तरीके से जुड़ा हुआ है। काठगोदाम जंक्शन पहुंचने के पश्चात आप वहां से प्राइवेट बस, सरकारी बस या टेक्सी की सहायता से छोटा कैलास के समीप बहुत ही आराम से पहुंच सकते हैं।
सड़क द्वारा छोटा कैलास कैसे पहुंचे? – How to reach Chota Kailash by Road
सड़क द्वारा अगर आप छोटा कैलास भीमताल जाना चाहते है, तो आप बिल्कुक आसानी से भीमताल पहुंच सकते है क्योंकि भीमताल, भारत के लगभग सभी छेत्रो से सड़क द्वारा एकदम अच्छी तरह से जुड़ा है, तो आप आसानी से सड़क मार्ग से भीमतालपहुंच सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको हल्द्वानी पहुंचना होगा, फिर वहां से आपको काठगोदाम के रास्ते से भीमताल वाला रास्ता को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना है, और अमृतपुर होते हुए बोरसा वाले रास्ते से पिनोर गांव तक पहुंचना होगा। पिनरों गाँव से 3 से 4 किलोमीटर की पैदल पहाड़ी पे चढ़ने के बाद आप पहाड़ी के शीर्ष पर छोटा कैलाश धाम तक पहुंचेंगे।
हवाई मार्ग से छोटा कैलास कैसे पहुंचे? – How to reach Chota Kailash by Air
सवर्प्रथम आपको आपने यहां से पंतनगर एयरपोर्ट पे पहुंचना होगा, क्योंकी छोटा कैलास हल्द्वानी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट “पंतनगर एयरपोर्ट” है, जहां से छोटा कैलास की दूरी तक़रीबन 53 किलोमीटर है। पंतनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आप वहां से बस, कैब या टेक्सी की सहायता से छोटा कैलास के समीप बहुत आराम से पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- सहस्त्रधारा देहरादून : समय, खर्च एवं घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
FAQ’s ( Chota Kailash Haldwani Bhimtal )
छोटा कैलाश कितनी ऊंचाई पर स्थित है?
छोटा कैलाश जमीन से लगभग 4700 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ ही चोटी पर स्थित है।
छोटा कैलाश कहां स्थित है?
छोटा कैलाश, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में स्थित है।
छोटा कैलाश की चढाई कितने कीलोमीटर की है?
छोटा कैलाश की चढाई लगभग 3-4 किलोमीटर की है।
Conclusion :- ( Chota Kailash Haldwani Bhimtal )
Chota Kailash Bhimtal एक बेहतरीन प्राकृतिक गंतब्य है। यहां के खुबसूरत पहाड़ो को देखने के बाद आपका मन इतना प्रसन्नचित होगा की आपको यहां से वापिस आने का मन ही नहीं करेगा। अगर आप भी प्रकृति के बिच में रह कर उसका आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको छोटा कैलास जरूर जाना चाहिए।
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Chota Kailash Haldwani के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है, और हमरा पूर्वानुमान है की आपको इस लेख को पढ़ने के विस्तृत जानकारी मिली होंगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते है ।
धन्यवाद …….🙏