Secret Waterfall Rishikesh – सीक्रेट वॉटरफॉल की सम्पूर्ण जानकारी

आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है, ऋषिकेश के एक सीक्रेट वॉटरफॉल के बारे में जिसका नाम ही “सीक्रेट वॉटरफॉल” है। इस वॉटरफॉल का नज़ारा इतना बेहतरीन और खूबसूरत है की आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा। आप ऋषिकेश शहर से सीक्रेट वॉटरफॉल तक टैक्सी, ऑटो या रेंटल बाइक या स्कूटी से आराम से जा सकते है, आपको वॉटरफॉल तक पहुंचने में तक़रीबन 30 से 40 मिनट का समय लगेगा। तो आइये डिटेल में पढ़ते हैं Secret Waterfall Rishikesh के बारे में। 

द सीक्रेट वॉटरफॉल ऋषिकेश – The Secret Waterfall Rishikesh

secret waterfall rishikesh photos
secret waterfall rishikesh photos

सीक्रेट वॉटरफॉल शहर के शोर-शराबे और भीड़भाड़ से दूर एकांत में पहाड़ो के बीच स्थित है। वॉटरफॉल के पास में ही आपको एक रेस्टुरेंट देखने को मिल जायेगा, जहां आपको खाने पीने के साथ साथ और भी जरुरत की चीजे मिल जायँगी। ये शानदार वॉटरफॉल लक्ष्मण झूला से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है। जब आप सीक्रेट वॉटरफॉल के तरफ आगे बढ़ेंगे तो रास्ते में आपको 2-3 और छोटे छोटे वाटरफॉल्स देखने को मिल जायेंगे, जिनका पानी एकदम क्रिस्टल क्लियर है।

सीक्रेट वॉटरफॉल खूबसूरत हरियाली से घिरा हुआ एक मनमोहक झरना है। झरने का पानी जहां गिरता है, वहाँ पर एक प्राकृतिक स्विमिंग पूल है। झरने के चारों ओर हरियाली से भरा पहाड़ और जंगल है। सीक्रेट वॉटरफॉल के प्राकृतिक स्विमिंग पूल में आप तैराकी भी कर सकते है, इस वॉटरफॉल का पानी एकदम साफ़ है।

प्रतिदिन यहां पे सैकड़ो पर्यटक आते है, और यहां के प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते है, अगर आप भी ऋषिकेश घूमने के लिए आ रहे है तो Secret Waterfall Rishikesh जरूर आइयेगा। यहां पे करने के लिए और भी बहुत कुछ है जैसे :- आप झरने के ऊपर ट्रैकिंग करके जा सकते है, और झरने के पीछे ही एक छोटी सी प्राकृतिक गुफा है जहां भी आप जा सकते हैं।

ट्रेवल टिप्स – The Secret Waterfall Rishikesh Travel Tips

secret waterfall rishikesh photos
secret waterfall rishikesh photos

The Secret Waterfall Rishikesh की यात्रा पर निकलने से पहले निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखे, जो आपकी यात्रा को आसान और यादगार बनाएगी।

  1. यदि आप सीक्रेट वॉटरफॉल में स्नान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपने साथ में तौलिया और बदलने के लिए कपड़े लेकर जायें।
  2. सीक्रेट वॉटरफॉल को देखने के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।
  3. किसी भी प्रकार की गन्दगी न फैलाये पानी की बोतल आदि चीजों को झरने में न फेक और पर्यावरण के प्रति सचेत रहें।
  4. सीक्रेट वॉटरफॉल के समीप लोगो के लिए चेंजिंग रूम, लॉकर, पार्किंग, पीने का पानी और जरुरत की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
  5. भारी बारिश या फिर तूफान की आशंका हो तो ऐसे समय में सीक्रेट वॉटरफॉल जाने से बचे।
  6. मानसून, सीक्रेट वॉटरफॉल आने का बेस्ट अच्छा समय है, इस समय यहां के झरने अपने बेहद शानदार रूप में होता है।

इसे भी पढ़े :- टॉप बेस्ट दिल्ली में घूमने की जगह और सम्पूर्ण जानकारी 

सीक्रेट वॉटरफॉल कैसे पहुंचे? – How to reach The Secret Waterfall Rishikesh

secret waterfall rishikesh photos
secret waterfall rishikesh photos

उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक “ऋषिकेश” पवन नदी गंगा के तट पर स्थित है। ऋषिकेश हवाई मार्ग, बस और ट्रैन के व्यापक नेटवर्क की सहायता से देश के लगभग सभी हिस्सों के साथ जुड़ा हुआ है।

ट्रैन द्वारा :- सीक्रेट वॉटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार हैं। जहां से सीक्रेट वॉटरफॉल की दुरी क्रमसः 8 किमी और 30 किमी है।

हवाई मार्ग द्वारा :- सीक्रेट वॉटरफॉल का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में “जॉली ग्रांट हवाई अड्डा” है, जो Secret Waterfall Rishikesh से 23 किमी दूर है। एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइन्स की दैनिक आधार पर भारत के प्रमुख शहरो से उड़ानें उपलब्ध हैं।

सड़क द्वारा :- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के कारण ऋषिकेश सड़क मार्ग द्वारा सभी छोटे बड़े शहरो बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है, यदि आप निजी परिवहन से आना चाहते है, तो आपके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ( NH 58 ) काफी अच्छा मार्ग होगा।

इसे भी पढ़े :- छोटा कैलाश हल्द्वानी के बारे में पढ़े – Chota Kailash Haldwani

FAQ’s ( द सीक्रेट वॉटरफॉल ऋषिकेश )

secret waterfall rishikesh photos
secret waterfall rishikesh photos

तपोवन से सीक्रेट वॉटरफॉल की दूरी?

तपोवन से सीक्रेट वॉटरफॉल 3 किलोमीटर दूर है।

ऋषिकेश से गुप्त जलप्रपात तक कैसे पहुंचे?

ऋषिकेश से गुप्त जलप्रपात जाने के लिए आप ऋषिकेश से रेंटल बाइक या स्कूटी, ऑटो या टैक्सी ले सकते हैं।

ऋषिकेश से गुप्त जलप्रपात की दूरी?

ऋषिकेश से गुप्त जलप्रपात की दूरी 7 किमी है।

क्या हम सीक्रेट जलप्रपात में तैर सकते हैं?

हाँ, हम सीक्रेट जलप्रपात में तैराकी कर सकते हैं।

लक्ष्मण झूला से सीक्रेट जलप्रपात की दूरी?

लक्ष्मण झूला से सीक्रेट जलप्रपात की दूरी 4 किमी है।

निष्कर्ष – Conclusion

ऋषिकेश एक पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है, यहां हजारों की तादात में पर्यटक घूमने व दर्शन कार्नर के लिए आते है। यहां बहुत से मंदिर, गंगा घाट और वाटरफॉल्स भी है। तो अगर आप ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं या आने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार आप सीक्रेट वॉटरफॉल जरूर आइयेगा, आपको ये वॉटरफॉल बहुत पसंद आएगा क्योकि शहर के शोर-शराबे और भीड़भाड़ से दूर एकांत में जंगलो और पहाड़ो के बीच स्थित है। हम आशा करते है कि सीक्रेट वॉटरफॉल पर आपका अनुभव बहुत अच्छा रहेगा।

Leave a Comment