Swarved Mahamandir Dham in Hindi : घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

स्वर्वेद महामंदिर धाम उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से 15 किलोमीटर दूर उमरहा में स्थित है। जिसे बनने में तक़रीबन 20 साल का समय लगा और ये 7 मंजिल का महामंदिर 2023 में पूरी तरह से बन के तैयार हुआ। जो की विश्व का सबसे बड़ा ध्यान और योग केंद्र है। यहां पे 20 हजार से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं।

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की यहां पे भगवन की नहीं बल्कि योग साधना की पूजा की जाती हैं। आज हम विस्तार से Swarved Mahamandir Dham in Hindi के बारे में बात करने वाले है और हमें आशा है की आप इस पोस्ट पढ़ने के बाद यहाँ पे जरूर घूमने आने वाले है ।

Table of Contents

स्वर्वेद महामंदिर की विशेषताएं ( Features Of The Swarved Mahamandir Varanasi )

वैसे तो स्वर्वेद महामंदिर धाम की अनेको विशेषताएं है, लेकिन आज हम कुछ प्रमुख विशेषताओ के बारे में बात करने वाले है। तो आइये एक एक करके जानते है।

1. विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र ( World’s largest meditation center )

विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र ( World’s largest meditation center )
विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र ( World’s largest meditation center )

स्वर्वेद महामंदिर धाम  विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र ( Meditation Center ) है, जिसमे लगभग 20,000 लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। स्वर्वेद मंदिर को ‘विहंगम योग’ यानि कि योग साधकों के लिए बनाया गया है।

2. सद्गुरु श्री सदाफल देव जी महाराज ( Sadhguru Shri Sadaphal Dev Ji Maharaj )

सद्गुरु श्री सदाफल देव जी महाराज ( Sadhguru Shri Sadaphal Dev Ji Maharaj )
सद्गुरु श्री सदाफल देव जी महाराज ( Sadhguru Shri Sadaphal Dev Ji Maharaj )

स्वर्वेद महामंदिर धाम का नाम “सद्गुरु श्री सदाफल देव जी महाराज” द्वारा लिखित एक महाग्रंथ से लिया गया है। जिसका नाम “स्वर्वेद ग्रंथ” है।

3. 125 पंखुड़ी वाला कमल गुंबद ( 125 petal Lotus Dome )

स्वर्वेद महामंदिर धाम का मुख्य गुम्बद 125 पंखुडिओ के विशालकाय कमल पुष्प की तरह है जो गुजरात में GRC तकनीक द्वारा बनाए जा रहे 9 गुम्बद 9 कमलो की तरह है।

4. औषधीय जड़ी-बूटियों वाला उत्तम उद्यान ( Exquisite garden featuring medicinal herbs )

स्वर्वेद महामंदिर धाम में एक जड़ी बूटियों वाला गार्डन बनाकर तैयार किया गया है। जहाँ पर कुछ दुर्लभ किस्म के औषधीय पौधों को लगाया गया है।

5. 3137 स्वर्वेद छंद मकराना संगमरमर पर उत्कीर्ण हैं.

3137 स्वर्वेद छंद मकराना संगमरमर पर उत्कीर्ण हैं ( 3137 Swarved verses engraved on Makarana Marble )
3137 स्वर्वेद छंद मकराना संगमरमर पर उत्कीर्ण हैं ( 3137 Swarved verses engraved on Makarana Marble )

इस सात मंजिला भव्य महामंदिर में मकराना संगमरमर पर 3137 स्वर्वेद के छंद लिखे गए हैं और बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता आदि के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं, ताकि लोग उससे प्रेरणा लें सकें।स्वर्वेद” एक आध्यात्मिक ग्रंथ है जो “सद्गुरु श्री सदाफल देवजी महाराज” द्वारा लिखा गया है।

6. महामंदिर की आंतरिक संरचना ( Internal structure of Mahamandir  )

महामंदिर की आंतरिक संरचना ( Internal structure of Swarved Mahamandir Dham in Hindi )
महामंदिर की आंतरिक संरचना ( Internal structure of Swarved Mahamandir Dham in Hindi   )

जब आप इस महामंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे, तो आपको चारो तरफ भिन्न भिन्न प्रकार की मनमोहक संरचना देखने को मिल जायेंगी। ये सभी चीजे Swarved Mahamandir Dham in Hindi को और भी आकर्षक बनती है ।

स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण ( Construction of Swarved Mahamandir Dham Varanasi )

स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण ( Construction of Swarved Mahamandir Dham in Hindi Varanasi )
स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण ( Construction of Swarved Mahamandir Dham in Hindi Varanasi )

स्वर्वेद महामंदिर धाम का निर्माण 2004 में शुरू हुआ था, और इसे पूरी तरीके से बन कर तैयार होने में तक़रीबन 20 साल का समय लगा। ये महामंदिर पूरी तरह से दिसंबर 2023 में बन के तैयार हुआ।

  • स्वर्वेद महामंदिर की दीवारों पर चार हज़ार वेदों से जुड़े दोहे को उकेरा गया हैं, जो इस मंदिर को काफी खुनसुरत और आकर्षक बनाते है।
  • महामंदिर को ‘विहंगम योग’ यानी कि योग साधकों के लिए बनाया गया है।
  • महामंदिर की दीवारों के चारों तरफ से गुलाबी बलुआ पत्थर से सजाया गया है।
  • प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का मिश्रण, स्वर्वेद महामंदिर धाम वास्तव में आने वाली कई पीढ़ियों के लिए एक ऐतिहासिक स्थल होगा।

स्वर्वेद महामंदिर की संरचना ( Structure of Swarved Mahamandir Dham in Hindi )

  • 3,00,000 वर्ग फुट से अधिक में फैले हुआ, नक्काशीदार बलुआ पत्थर की ये संरचनाएं भारतीय विरासत की एक अद्भुत झलक दर्शाती हैं।
  • मंदिर के बाहरी परिसर में नीचे की तरफ आपको, ऋषि मुनिओ की मूर्ति नजर आएगी, जो साधना में विलीन हैं।
  • इसके साथ ही हाथियों का भी झुंड आप को नज़र आएगा।
  • स्वर्वेद महामंदिर धाम में पुरे 101 फव्वारे भी आप को नज़र आयेंगे।

स्वर्वेद”शब्द का अर्थ ( Meaning of the word “Swarveda” )

स्वः + वेद = स्वर्वेद । स्वः का मतलब आत्मा और परमात्मा होता है और वेद का मतलब ज्ञान है। जिसके द्वारा आत्मा और परमात्मा का ज्ञान हो वही स्वर्वेद है। सदाफल देव जी महाराज ने लगभग 17 वर्षों तक हिमालय में स्थित एक आश्रम में गहन साधना की थी, और साधना के बाद जो ज्ञान की प्राप्ति हुई, उसे ग्रंथ में लिखा, और उसी ग्रंथ का नाम “स्वर्वेद” है।

स्वर्वेद महामंदिर, दर्शन का समय ( Darshan Time Of Swarved Mahamandir Dham in Hindi )

दर्शन का समय :- प्रातः – 08 बजे से   शाम :- 07 बजे तक 

स्वर्वेद महामंदिर धाम कैसे पहुंचें? ( How To Reach Swarved Mahamandir )

स्वर्वेद महामंदिर , उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों में से एक वाराणसी शहर से 15 किलोमीटर दूर “उमरहा” में स्थित है। आप यहां पे भारत के किसी भी कोने से बहुत ही आसानी से पहुंच सकते है । ये एक ऐसा स्थान है जहाँ पे आप हवाई , सड़क या रेल मार्ग, किसी से भी पहुंच सकते है । यहां पे पहुंचने के कुछ सर्वोत्तम तरीकों को नीचे बताया गया है ।

1.फ्लाइट से स्वर्वेद महामंदिर धाम कैसे जाएं ? ( How To Reach Swarved Mahamandir by Flight )

इस महामंदिर का नजदीकी हवाई अड्डा “लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्वर्वेद महामंदिर धाम से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

आप अपने यहां से हवाईजहाज के माध्यम से “लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” पर पहुंचने के बाद, वहां पर चलने वाले कुछ स्थानीय परिवहन जैसे – टैक्सी , ऑटो रिक्शा , कैब या ई- रिक्शा आदि की सहायता से आप स्वर्वेद महामंदिर बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

2. ट्रेन से स्वर्वेद महामंदिर धाम कैसे जाएं ? ( How To Reach Swarved Mahamandir by Train )

आप ट्रेन से बहुत ही आसानी से स्वर्वेद महामंदिर पहुंच सकते हैं। क्योंकि स्वर्वेद महामंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन “वाराणसी जंक्शन” है ।

आप अपने यहां से आसानी से वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन आ सकते है। फिर वाराणसी जंक्शन पर पहुंचने के बाद यहां पर चलने वाले ku स्थानीय परिवहन जैसे – टैक्सी , ऑटो रिक्शा , कैब या ई- रिक्शा आदि की सहायता से आप स्वर्वेद महामंदिर बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

3. सड़क मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर धाम कैसे जाएं ? ( How To Reach Swarved Mahamandir Dham by Road )

सड़क मार्ग की सहायता से अगर आप स्वर्वेद महामंदिर धाम जाने के बारे मे सोच रहे हैं तो आप बिलकुल आसानी से यहां पे सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। क्योंकि स्वर्वेद महामंदिर वाराणसी के पास में ही स्थित है, और वाराणसी भारत के तकरीबन सभी क्षेत्रों से सड़क मार्ग से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो आप आसानी से सड़क मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं।

स्वर्वेद महामंदिर धाम घूमने का खर्चा ( Budget To Visit  Swarved Mahamandir Varanasi )

अगर हम स्वर्वेद महामंदिर धाम घूमने के खर्चे की बात करे तो यहां पे घूमने के लिए आप को एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा क्यों की यहां पे कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता है। इस महामंदिर में प्रवेश निशुल्क है। केवल आपको अपने घर से आने जाने का ही शुल्क वहन करना होगा बाकि किसी भी प्रकार कोई शुल्क मंदिर में नहीं लगता है।

इसे भी पढ़े :- 12+ सारनाथ में घूमने की जगह, खर्चा, समय और सम्पूर्ण जानकारी

FAQ’s About Swarved Mahamandir Dham in Hindi

swarved mahamandir address?

गाज़ीपुर रोड, उमरहा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश - 221112

World's largest meditation centre?

स्वर्वेद महामंदिर - विश्व का सबसे बड़ा ध्यान केंद्र है I

निष्कर्ष :- ( Conclusion )

इस पोस्ट में आपको Swarved Mahamandir Dham in Hindi के बारे में बताया है, की यहाँ कब जाना है, कैसे जाना, और भी बहुत सारी जानकारियां स्वर्वेद मंदिर के बारे में दी गई है। हमे यह आशा है की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर भी कर सकते है । “Swarved Mahamandir Dham in Hindi” पोस्ट को इतने प्यार से पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद ………….🙏

Leave a Comment