Chuka Beach : कैसे जायें, कहाँ रुकें, कब जायें, सम्पूर्ण जानकारी

अगर आप उत्तर प्रदेश में रह कर गोवा जैसा मज़ा लेना चाहते है, तो आप चूका बीच पीलीभीत जा सकते है। भारत और नेपाल के सीमा पर स्थित चूका बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक हिस्सा है, जो पीलीभीत जिले में शारदा नदी के तट पर स्थित है। फ़िलहाल में चूका बीच एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां पे हर कोई जाना चाहता है। अगर आप यहाँ पे जाना चाहते है तो आइये बिस्तार से बात करते है, How to Reach Chuka Beach Pilibhit के बारे में।

जब आप चूका बीच पर पहुंचेंगे तो आप को लगेगा की आप गोवा में आ गए है, क्योंकि यह एक ऐसा आश्चर्यजनक प्राकृतिक बीच है, जो प्रकृति से घिरा हुआ गोवा के बीच जैसा लगता है। चूका बीच के अद्भुत दृश्य का आनंद लेने के अलावा, आप यहाँ पे जंगल सफारी भी कर सकते है, और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन्य जीवन को एक्सप्लोर कर सकते है। यहाँ का हरा-भरा वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता बेहद ही खूबसूरत है, और यहाँ पे आपको काफी शांत माहौल देखने को मिल जायेगा।

Table of Contents

चूका बीच तक कैसे पहुंचें – How to Reach Chuka Beach Pilibhit

चूका बीच तक कैसे पहुंचें - How to Reach Chuka Beach Pilibhit
चूका बीच तक कैसे पहुंचें – How to Reach Chuka Beach Pilibhit

चूका बीच, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है, जहाँ आप ट्रैन, सड़क और हवाई तीनो मार्ग से बहुत ही आसानी से पहुंच सकते है। चूका बीच पीलीभीत कैसे जाना है इसके कुछ सर्वोत्तम तरीकों को नीचे विस्तार से बताया गया है, जो आपको पीलीभीत तक पहुंचने में बहुत ही सहातया प्रदान करेगा।

ट्रेन से चूका बीच कैसे जाएं? ( How to Reach Chuka Beach Pilibhit By Train )

ट्रेन से चूका बीच, पीलीभीत पहुंचना काफी आसान हैं। क्योंकि चूका बीच का नजदीकी रेलवे स्टेशन पीलीभीत में स्थित पीलीभीत जंक्शन है, जो चूका बीच से लगभग 63.2 किमी की दूरी पर स्थित है।  पीलीभीत जंक्शन भारत के प्रमुख रेलवे जंक्शन में से एक है। यहां के लिए भारत के अलग-अलग बड़े शहरों से ट्रेन आसानी से मिल जाती है।

सवर्प्रथम आपको अपने यहां से पीलीभीत जंक्शन जाना होगा, पीलीभीत जंक्शन पर पहुंचने के बाद आपको यहां चलने वाले परिवहन जैसे – OLA , ऊबर , बस, ऑटो रिक्शा या टैक्सी की सहायता से आप चूका बीच, पीलीभीत आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से चूका बीच कैसे जाएं? ( How to Reach Chuka Beach Pilibhit By Flight )

चूका बीच, पीलीभीत का नजदीकी हवाई अड्डा “चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा” है, जो चूका बीच, पीलीभीत से लगभग 260 किमी की दुरी पे स्थित है। चूंकि यह एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है इस वजह से यहां के लिए भारत के तकरीबन सभी बड़े शहरों से फ्लाइट आसानी से मिल जाती है।

आप अपने यहां से फ्लाइट के माध्यम से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  पर पहुंचने के बाद यहां पर चलने वाले स्थानीय परिवहन जैसे – बस , ओला कैब , ऊबर , ऑटो रिक्शा या टैक्सी आदि की सहायता से आप चूका बीच, पीलीभीत आराम से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से चूका बीच कैसे जाएं? ( How to Reach Chuka Beach Pilibhit By Road )

अगर आप चूका बीच, पीलीभीत सड़क मार्ग द्वारा जाने की सोच रहे हैं, तो भी आप एकदम आराम से पीलीभीत सड़क मार्ग से जा सकते हैं। क्योंकि पीलीभीत भारत के लगभग सभी राज्यों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा है, जिसकी वजह से आप सड़क मार्ग से आसानी से चूका बीच, पीलीभीत जा सकते हैं। आप चूका बीच के लिए बस से भी यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेवल टिप्स – Chuka Beach Pilibhit Ticket Price

Chuka Beach Pilibhit Opening Time :- चूका बीच सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक खुला रहता हैं। 

Entry Fee Chuka Beach Pilibhit :- चूका बीच का प्रवेश शुल्क रु.100/- प्रति व्यक्ति है।

इसे भी पढ़े :- सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी – खर्चा और घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

चूका बीच के पास रुकने की जगह ( Chuka Beach Hotel, Uttar Pradesh )

Chuka Beach, Uttar Pradesh
Chuka Beach, Uttar Pradesh

पर्यटकों को रुकने के लिए चूका बीच के आस पास ही बहुत से guest हाउस और होटल की व्यवस्था है, जहां पे पर्यटक आराम से रुक सकते है, पीलीभीत में होटल का किराया लगभग 1200 रुपए से 6000 रुपए तक है, और यहाँ पे आपको को होटल बहुत ही आराम से मिल जायेगा।

Chuka Beach Tree House :- चूका बीच पे रुकने के लिए, पर्यटन प्राधिकरण के पास पर्यटकों “पेड़ घर” (एक ट्री हाउस सहित) को चुनने के लिए कई विकल्प हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। हालाँकि, बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण इस स्थान पे रात भर रुकने से बचना बेहतर है।

चूका बीच के पास घूमने की जगह ( Chuka Beach Pilibhit Me Ghumne Ki Jagah )

  1. पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( Pilibhit Tiger Reserve )
  2. चूका इको टूरिज्म स्पॉट ( Chuka Eco Tourism Spot )
  3. पीलीभीत झील ( Pilibhit lake )
  4. गोमत ताल ( Gomat Taal )
  5. जिला संग्रहालय ( District Museum )
  6. शारदा सागर ( Sharda Sagar )
  7. जामा मस्जिद ( JAMA Masjid )

चूका बीच पे देखने और करने लायक चीजें – Things to do at Chuka Beach

  • Swimming ( तैरना )
  • Boating ( नौका विहार )
  • Photography ( फोटोग्राफी )
  • Jungle Safari ( जंगल सफारी )
  • Enjoy on the Beach ( समुद्र तट पर आनंद लें )
  • Picnic ( पिकनिक )

चूका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time to Visit Chuka Beach, Uttar Pradesh )

Best Time to Visit Chuka Beach, Uttar Pradesh
Chuka Beach Photos

वैसे तो यहां पे आप किसी भी मौसम में आ सकते है लेकिन, प्रत्येक वर्ष नवंबर से मार्च के बीच चूका बीच, पीलीभीत का मौसम सबसे सुहावना होता है, इसलिए सबसे अच्छे अनुभव के लिए चूका बीच का दौरा इन्ही दो महीनो के बिच में किया जाना ठीक रहेगा।

चूका बीच की खासियत – Specialty of Chuka Beach, UP

Chuka Beach Pilibhit
Chuka Beach Pilibhit Images

चूका बीच, पीलीभीत का खासियत यहां का शानदार मौसम है। चूका बीच पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के बाहरी इलाके में मौजूद है, इसलिए यहां बहुत शांति रहती है। यह प्रकृति के काफी करीब है, इसलिए ये बीच प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है। चूका बीच के आस-पास हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता देखने के बाद आप मनमुग्द हो जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चूका बीच के आसपास के इलाकों को फ़िलहाल में इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े :- देवदरी-राजदरी वाटरफॉल, खर्चा और घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

FAQ’s ( How to Reach Chuka Beach Pilibhit )

चुका बीच कहां स्थित है?

चुका बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शारदा सागर बांध और शारदा नहर के बीच में स्थित है।

चूका बीच का प्रवेश शुल्क कितना है?

चूका बीच का प्रवेश शुल्क 100 रु. प्रति व्यक्ति है।

पीलीभीत में कौन सा बीच है?

पीलीभीत में चुका बीच ( Chuka Beach ) है।

चुका बीच कब खुलता है?

समुद्र तट सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है

Conclusion :- ( How to Reach Chuka Beach Pilibhit )

इस पोस्ट में आपको How to Reach Chuka Beach Pilibhit के बारे में बताया है, जो उत्तर प्रदेश का एक बीच रुपिय तट है। कैसे जाना है कहा रुकना है सभी प्रकार की जानकारिया दी गई है और हमे आशा है आपको यह पोस्टअच्छी लगी होगी आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़े रहें ट्रेवल हिंदी से। अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो, तो आप कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment