अगर आप प्रकृति प्रेमी है, और आपको जंगल, पहाड़, नदी और खूबसूरत झरने बहुत पसंद है, तो आपको लखनिया दरी जरूर जाना चाहिए। यह खूबसूरत जगह चुनार से 35 किलोमीटर और वाराणसी से 55 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर जिले के लतीफपुर में स्थित है। लखनिया दरी मिर्ज़ापुर जिले में स्थित एक बेहतरीन पर्यटक स्थल हैं, यह उत्तर प्रदेश के अद्भुत झरनों में से एक है।
लखनिया दरी वाराणसी के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, और यहां पर आपको जंगल, पहाड़, नदी और खूबसूरत झरना देखने को मिल जायेगा। तो अगर आप लखनिया दरी जाने की योजना बना रहे है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये है, तो आइये विस्तार से बात करते है Lakhaniya Dari Waterfall के बारे में।
लखनिया दरी जलप्रपात – Lakhaniya Dari Waterfall
पूर्वांचल का प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट लखनिया दरी वॉटरफॉल प्रकृति प्रेमिओ के लिए एक बेस्ट स्पॉट है। मानसून के दौरान जब यह पूरी तरह से बहता है, तो यह झरना और भी सुंदर और शानदार दिखता है। बरसात के मौसम में यहां पर आपको स्वर्ग देखने के लिए मिलता है, क्योंकि इस समय यहां चारों तरफ हरियाली रहती है, और चट्टानों से छोटी-छोटी जलधाराएं बहती रहती है। लखनिया दरी की पहाडिओ और यहां पर स्थित झरनो का नज़ारा काफी अद्भुत लगता है।
लखनिया दरी के मुख्य झरने तक पहुँचने के लिए प्रवेश द्वार से लगभग 2 किमी ट्रैकिंग करनी पड़ती है। यह 2 किलोमीटर का रास्ता काफी अडवेंचरस होता है, रस्ते में आपको बड़ी – बड़ी चट्टानों, घने जंगलों और झरनो को पार करना पड़ता है, और इसमें लगभग 1 घंटे लगते हैं। यह झरना घने जंगलों के बीच में स्थित है, और इस झरने तक पहुंचने का जो मार्ग है। वह भी कच्चा और जोखिम भरा रास्ता है। इसलिए अगर आप यहां पर जा रहे हैं, तो थोड़ा संभल कर जाएं।
लखनिया दरी झरने के पास पहुंचने पर, आप चट्टानों से नीचे गिरते पानी का एक बेहतरीन नज़ारा देख सकते हैं। Lakhaniya Dari Waterfall वास्तव में वाराणसी के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। झरने के आसपास का क्षेत्र घनी वनस्पतियों से सुसज्जित है, जो इस स्थान के प्राकृतिक आकर्षण को और भी बढ़ा देता है।
फोटो खींचने के लिए आपको यहां पे बहुत ही अच्छे अच्छे लोकेशन देखने को मिल जायेंगे, और यहां पे सेल्फी पॉइंट भीं बनाया गया हैं। लखनिया दरी में हर साल हज़ारो की संख्या में पर्यटक पहुंचते है, और यह स्थान लोगो के बीच पिकनिक स्पॉट के नाम से भी मसहूर है। यहां पर आपको जंगली जानवर भी देखने के लिए मिल जाते हैं। ज्यादातर यहां पे लंगूर देखने के लिए मिलते हैं। इसलिए अगर आप यहां पर आते हैं, तो अपना खाने पीने की वस्तुओ को संभाल कर रखें, नहीं तो लंगूर आपसे छीन कर भाग सकते हैं।
Address :- Lakhaniya Dari Waterfall , Latifpur, Uttar Pradesh 231301
लखनिया दरी जलप्रपात प्रवेश शुल्क – Lakhaniya Dari Waterfall Ticket
जलप्रपात को देखने के लिए आपको 50 रुपये का टिकट लेना होता है, वहीं विदेशी नागरिकों के लिए इस टिकट की कीमत 300 रुपये राखी गयी है। यह सुंदर जगह वाराणसी से मात्र 60 किलोमीटर दुरी पे स्थित है, जहाँ पे आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते है।
प्रवेश :- प्रति व्यक्ति 50 रुपये, पार्किंग के लिए 50 रुपये
लखनिया दरी वॉटरफॉल कैसे पहुंचे? – How to Reach Lakhaniya Dari Waterfall
लखनिया दरी, उत्तर प्रदेश के मुख्य आकर्षणों में से एक है। आप यहाँ पे भारत के किसी भी कोने से बहुत ही आसानी से पहुंच सकते है। लखनिया दरी पहुंचने के कुछ सर्वोत्तम तरीकों को नीचे बताया गया है ।
1.फ्लाइट से लखनिया दरी कैसे जाएं ? ( How To Reach Lakhaniya Dari Waterfall by Flight )
लखनिया दरी का नजदीकी हवाई अड्डा “लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” बाबतपुर है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर लखनिया दरी से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चूंकि यह एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, इस वजह से यहां के लिए भारत के तकरीबन सभी बड़े शहरों से फ्लाइट आसानी से मिल जाती है।
आप अपने यहां से फ्लाइट के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ,वाराणसी पहुंचने के बाद यहां पर चलने वाले स्थानीय परिवहन जैसे – कैब , ऑटो रिक्शा , टैक्सी या ई- रिक्शा आदि की सहायता से आप लखनिया दरी बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।
2. ट्रेन से लखनिया दरी कैसे पहुँचे ? ( How To Reach Lakhaniya Dari Waterfall by Train )
लखनिया दरी जलप्रपात मिर्ज़ापुर जिले में स्थित हैं, और लखनिया दरी वॉटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चुनार जंक्शन है। आप यहाँ से आसानी से लखनिया दरी जलप्रपात जा सकते है, जो लखनिया दरी वॉटरफॉल से 32 किलोमीटर दुरी पे स्थित है। हालांकि यहाँ सभी ट्रैन का ठहराव न होने के कारण अधिकतर लोग चुनार जंक्शन से 27 किलोमीटर दूर स्थित वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरते है, और यहाँ से टैक्सी बुक करके लखनिया दरी वॉटरफॉल आराम से जाते है।
3. सड़क मार्ग से लखनिया दरी कैसे पहुँचे ? ( How To Reach Lakhaniya Dari Waterfall by Road )
लखनिया दरी कई अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, सड़क मार्ग की सहायता से अगर आप लखनिया दरी जाने के बारे मे सोच रहे हैं, तो भी आप बिलकुल आसानी से लखनिया दरी सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। क्योंकि लखनिया दरीभारत के तकरीबन सभी क्षेत्रों से सड़क मार्ग से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
लखानिया दरी पहुंचने का सबसे आसान तरीका सड़क मार्ग ही है। वाराणसी से राबर्ट्सगंज जाने वाला हाइवे (NH-5A) पर अहरौरा से कुछ ही दुरी पे आगे एक पतला रास्ता दाहिने तरफ मुदा हुआ है, जो लखनिया दरी रोड कहलाता है, इस रस्ते पे कुछ ही आगे जाने पे आप लखनिया दरी पहुंच जायेंगे।
- एनएच-7 चुनार से होकर गुजरता है, इसलिए यहां पहुंचना आसान है।
- निकटतम रेलवे स्टेशन चुनार है, यहां रेलवे का अच्छा नेटवर्क है।
- निकटतम हवाई अड्डा बाबतपुर है और इसलिए वहां पहुंचना आसान है।
वाराणसी से लखनिया दरी की दुरी – Lakhaniya Dari Waterfall Distance From Varanasi
वाराणसी से लखनिया दरी 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो वाराणसी के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, और यहां पे हर साल हज़ारो की संख्या में लोग घूमने और पिकनिक मानाने आते है।
ट्रेवल टिप्स (ध्यान दे ) :- यहाँ का पानी बहुत गहरा है, और चट्टानें रहस्यमयी हैं। हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं, जब लोग पानी में उतर जाते हैं, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आते। इसलिए अगर आप पानी में उतरना चाहते हैं, तो सवाधानी बरते।
लखनिया दरी यात्रा के लिए सर्वोत्तम मौसम ( कब जाये? )
वैसे तो Lakhaniya Dari Waterfall आप कभी भी जा सकते है, लेकिन गर्मी में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आप घूमने का मज़ा अच्छे से नही ले पायेंगे, क्योकि यह पे गर्मी जबरदस्त पड़ती है, इसलिए आपके जाने का सही समय जुलाई से सितम्बर है, यहाँ लोग झरने के पानी से नहाते भी है, बरसात में झरने का दृश्य बहुत ही सुहावना रहता है।
बरसात में जाने पर यहाँ हमेशा सावधानी रखना पड़ेगा क्योंकि यह वाटरफाल पहाड़ी और बरसाती नदी पर बना है, जो बरसात में अपने विकराल रूप में आ जाता है, जिसके चलते झरने का पानी कभी भी बढ़ और घट सकता है।
नोट :- बरसात के समय में सावधानी से अपने ट्रिप को इंजॉय करे।
यह भी पढ़ें :- Swarved Mahamandir Dham in Hindi : खर्चा और घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
लखनिया दरी में रुकने की जगह – Places to Stay in Lakhaniya Dari Waterfall Mirzapur
पर्यटक आमतौर पर यहां एक दिन की यात्रा के लिए आते हैं, क्योंकि यहां पे आवास की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर आप इस स्थान पे घूमने के लिए दूर से आ रहे हैं, तो आप वाराणसी में ठहर सकते हैं। यहाँ रुकने से आपका यह लाभ होगा की आप वाराणसी भी अच्छे से घूम सकते हैं, वाराणसी में आपको आपके बजट के हिसाब से बहुत सारे छोटे-बड़े होटल मिल जायेंगे, और एकदिवसी टूर बना कर आप अपने व्यक्तिगत वाहन से या प्राइवेट टैक्सी को बुक करके लखनिया दरी जलप्रपात को भी देखने आ सकते हैं।
लखनिया दरी जलप्रपात खुलने का समय – Timing Of Lakhaniya Dari Waterfall
Lakhaniya Dari Waterfall खुलने का समय :- सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक
ट्रेवल टिप्स ( Lakhaniya Dari Waterfall Mirzapur ) :-
- मानसून के मौसम (जून से सितंबर) के दौरान यात्रा करने की सलाह दी जाती है, जब झरना अपनी पूरी महिमा पर होता है।
- कुछ नाश्ता और पानी पैक कर लें क्योंकि आस-पास भोजन के सीमित विकल्प उपलब्ध हैं।
- मच्छरों और अन्य कीड़ों से खुद को बचाने के लिए कीट प्रतिरोधी दवा अपने साथ रखें।
लखनिया दरी में घूमने का खर्चा – Budget To Visit In Lakhaniya Dari Waterfall
वैसे तो लखनिया दरी में आपका कुछ ज्यादा खर्चा नहीं होगा , फिर भी अगर अंदाज़ा लगाए तो 500 रुपए से लेकर 800 रुपए प्रति व्यक्ति तक आपका देवदरी और राजदरी में खर्चा होगा, क्युकी यहाँ पे ज्यादा कुछ करने को नहीं है, बस आपका जो खाने पीने का खर्चा है वही होगा। बाकि यहाँ के प्राकृत सौंदर्य को देखने का पैसा नहीं लगता।
लखनिया दरी में पर्यटकों के लिए खास इंतेजाम
मिर्जापुर के इस वॉटरफॉल को देखने के लिए हज़ारो में पर्यटकों की भीड़ लगाती है। वहीं जुलाई से सितंबर के बीच यह पे बहुत ज्यादा भीड़ होती है। जिसे देखते हुए वन विभाग की ओर से भी पर्यटकों के लिए खास इंतेजाम किए गए है। घने जंगल के बीच स्थित इस जगह पर काफी ऊंचाई से नीचे गिरता झरने का पानी बेहद ही खूबसूरत दृश्य दर्शाता है। वहीं गिरते पानी की तेज आवाज मानो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस सुंदर नजारे देखने के लिए लोग विदेशों से यहां आते हैं।
लखनिया दरी के स्थानीय खानपान – Local Dining of Lakhaniya Dari Mirzapur
कही भी यात्रा करने के दौरान स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेना बहुत ही आवश्यक होता है। लखनिया दरी के आस पास के छेत्र में आपको यहाँ के कुछ स्थानीय स्वादिष्ट भोजन खाने को मिल जायेंगे जैसे:-
- लिट्टी चोखा
- चाट पपड़ी
- ब्रेड पकोड़ा
- गोल गप्पा
- खीर और मिठाई
- कचौड़ी सब्जी
वाराणसी के पास सबसे अच्छा झरना ( Best Waterfall Near Varanasi )
वाराणसी के पास सबसे अच्छा राजदरी झरना , देवदारी झरना और लखनिया दरी झरना हैं। ये तीनो झरने वाराणसी से लगभग 55 से 70 किलोमीटर दुरी पर चंदौली जिले में स्थित हैं। ये झरने अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए यह एक लोकप्रिय गंतव्य हैं।
यह भी पढ़ें :- 12+ Sarnath Me Ghumne Ki Jagah – सारनाथ में घूमने की जगह
लखनिया दरी के आसपास घूमने की जगह – Places to visit around Lakhaniya Dari
देवदरी राजदरी :- देवदरी और राजदरी चंदौली जिले में स्थित एक बेहतरीन पर्यटक स्थल हैं। जहाँ पे जाने के बाद आपको लगेगा की आप जन्नत में आ गए है। यहां पे दो भव्य वाटरफाल है – देवदरी वॉटरफॉल और राजदरी वॉटरफॉल। ऊँचे ऊँचे चट्टानों के ऊपर से गिरते झरनों के कारण राजदरी और देवदरी आपके मन को बहुत प्रसन्न करेगी।
चन्द्रप्रभा डैम :- चन्द्रप्रभा नदी पर बना चन्द्रप्रभा डैम देखने लायक है, यह भी स्थान सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है।
कोसी नदी :- यह नदी इस जगह का एक मुख्या आकर्सन है, कोसी नदी के किनारे टहलना और नदी में नौका विहार करना बहुत ही आनंद देता है।
FAQ’s ( Lakhaniya Dari Waterfall Mirzapur )
वाराणसी से लखनिया दरी की दूरी?
वाराणसी से लखनिया दरी की दूरी 55 किलोमीटर है।
लखनिया दारी कैसे पहुंचे?
लखानिया दरी पहुंचने का सबसे आसान तरीका सड़क मार्ग ही है। वाराणसी से राबर्ट्सगंज जाने वाला हाइवे (NH-5A) पर अहरौरा से कुछ ही दुरी पे आगे एक पतला रास्ता दाहिने तरफ मुदा हुआ है, जो लखनिया दरी रोड कहलाता है, इस रस्ते पे कुछ ही आगे जाने पे आप लखनिया दरी पहुंच जायेंगे।
लखनिया दरी कहां पर स्थित है?
लखनिया दरी वाराणसी से 55 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर जिले के लतीफपुर में स्थित है।
लखनिया दरी में क्या है?
लखनिया दरी में बड़े बड़े पहाड़ , घने जंगल और खूबसूरत झरने है।
Conclusion :- ( Lakhaniya Dari Waterfall )
लखनिया दरी वॉटरफॉल एक अद्भुत प्राकृतिक स्थान है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते हैं। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। शांत वातावरण, ठंडी हवाएं और मनमोहक झरने आपको आपके मन को मोह लेंगी। ऐसे में अगर आप भी प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो लखनिया दरी वॉटरफॉल जाना ना भूलें।
यहां की हरी-भरी वादियां, ठंडे पानी की धाराएं और शांत वातावरण आपके मन को शांति प्रदान करेंगी। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं, तो इस अद्भुत स्थल का दीदार जरूर करें, अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां आएं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।
हमने इस पोस्ट में आपको Lakhaniya Dari Waterfall के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है, और हमे आशा है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत सारी जानकारी मिली होंगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ।
धन्यवाद …… आपका दिन सुबह हो …….🙏