दिल्ली से केदारनाथ कैसे पहुंचे? : Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye

केदारनाथ मन्दिर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। अगर आप दिल्ली से केदारनाथ जाना चाहते है, या जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप बहुत सही पोस्ट पे आये है। तो आइये विस्तार से बात करते है की Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye सम्पूर्ण जानकारी।

Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye
Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye

Table of Contents

सड़क द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाये?

sadak se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye
sadak se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye

अगर आप सड़क मार्ग से दिल्ली से केदारनाथ जाने के बारे मे सोच रहे हैं, तो आप बिलकुल आसानी से दिल्ली से केदारनाथ सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से केदारनाथ तक की दूरी तक़रीबन 450 किलोमीटर है। आप अपने निजी वाहन या बस से गौरीकुंड तक ही जा सकते है। गौरीकुंड से केदारनाथ की दुरी तक़रीबन 16 किलोमीटर है। गौरीकुंड के बाद आपको पैदल, पालकी, पिट्ठू, घोड़े की सवारी या हेलीकॉप्टर से आगे यात्रा प्रारम्भ करनी होगी।

  • दिल्ली – ऋषिकेश ( 238 किलोमीटर बस कार या किसी भी निजी वाहन से )
  • ऋषिकेश – रुद्रप्रयाग ( 141 किलोमीटर बस कार या किसी भी निजी वाहन से )
  • रुद्रप्रयाग – सोनप्रयाग ( 73 किलोमीटर बस, कार या जीप से )
  • सोनप्रयाग – गौरीकुंड ( 5 किलोमीटर कार या जीप से )
  • गौरीकुंड – केदारनाथ ( 16 किलोमीटर पैदल, पालकी, पिट्ठू, घोड़े की सवारी या हेलीकॉप्टर से )

ट्रैन द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाये?

Train se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye
Train se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye

दिल्ली से केदारनाथ तक जाने के लिए ट्रेन की सीधी सेवा उपलब्ध नहीं है। पहले आपको ट्रैन के माध्यम से दिल्ली से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन जाना होगा, क्योकि ऋषिकेश केदारनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन है। उसके बाद आप बस या टैक्सी से ऋषिकेश से केदारनाथ जा सकते है।

  • दिल्ली जंक्शन – ऋषिकेश जंक्शन ( 238 किलोमीटर ट्रैन से )
  • ऋषिकेश जंक्शन – रुद्रप्रयाग ( 141 किलोमीटर बस कार या किसी भी निजी वाहन से )
  • रुद्रप्रयाग – सोनप्रयाग ( 73 किलोमीटर बस, कार या जीप से )
  • सोनप्रयाग – गौरीकुंड ( 5 किलोमीटर कार या जीप से )
  • गौरीकुंड – केदारनाथ ( 16 किलोमीटर पैदल, पालकी, पिट्ठू, घोड़े की सवारी या हेलीकॉप्टर से )

हवाई जहाज द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाये?

Aeroplane se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye
Aeroplane se Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye

केदारनाथ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट “जॉली ग्रांट हवाई अड्डा” है, जहां से केदारनाथ की दूरी तक़रीबन 240 किलोमीटर है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आप यहां से टेक्सी की सहायता से सीधे गौरीकुंड तक पहुंच सकते हैं। अन्यथा, आप एयरपोर्ट से बस के माध्यम से ऋषिकेश तक जा सकते हैं, और वहां से केदारनाथ की ओर अपने सफर को आगे प्रारम्भ कर सकते हैं।

  • दिल्ली एयरपोर्ट – जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून ( 220 किलोमीटर हवाई जहाज से )
  • जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून – रुद्रप्रयाग ( 150 किलोमीटर बस कार या किसी भी निजी वाहन से )
  • रुद्रप्रयाग – सोनप्रयाग ( 73 किलोमीटर बस, कार या जीप से )
  • सोनप्रयाग – गौरीकुंड ( 5 किलोमीटर कार या जीप से )
  • गौरीकुंड – केदारनाथ ( 16 किलोमीटर पैदल, पालकी, पिट्ठू, घोड़े की सवारी या हेलीकॉप्टर से )

इसे भी पढ़े :- मनाली कैसे पहुंचे और कहाँ घुमे सम्पूर्ण जानकारी : Manali Kaise Jaye

गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक कैसे जाये?

गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की दूरी तक़रीबन 16 किलोमीटर है। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की यात्रा को आप पैदल, पालकी द्वारा, पिट्ठू, घोड़े द्वारा या हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं। लेकिन आपको ये सलाह दी जाती है की आप ये यात्रा पैदल ही प्रारम्भ करे बिना किसी की सहायता के।

पैदल गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

गौरीकुंड से केदारनाथ तक अगर आप पैदल यात्रा करते है, तो आपको यात्रा करने में तक़रीबन 8 से 10 घंटे का समय आराम से लग जायेगा। पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में आपको सभी जरुरत की सारी चीजे मिल जायँगी, जैसे :- पीने का पानी, वाशरूम की सुविधा, खाने- पीने की चीजे और आराम करने के लिए स्थान आदि चीजे देखने को मिल जाएगी।

घोड़े द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

गौरीकुंड से केदारनाथ तक अगर आप घुड़सवारी करके जाते है, तो आपको यात्रा करने में तक़रीबन 4 से 5 घंटे का समय लग जायेगा। गौरीकुंड से केदारनाथ तक घुड़सवारी का किराया लगभग 2500 रुपए से 3000 तक हो सकता है। घोड़े आपको मंदिर से 2 किलोमीटर पहले ही उतार देंगे वहाँ से आपको पैदल या पिट्ठू द्वारा मंदिर तक जाना होगा।

पालकी द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

पालकी यात्रा से आप आसानी से केदारनाथ मंदिर तक पहुच सकते हैं। आपको पालकी यात्रा करने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक पालकी यात्रा का आने जाने का किराया लगभग 8000 रुपए से 10000 तक हो सकता है।

पिट्ठू द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

पिट्ठू यात्रा करके अगर आप गौरीकुंड से केदारनाथ तक जाते है। तो आपको यात्रा करने में तक़रीबन 7 से 8 घंटे का समय लग जायेगा। पिट्ठू यात्रा छोटे और बुजुर्गों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पिट्ठू से यात्रा करने का किराया 5000 रुपये  से 10000 रुपये तक हो सकता है, जोकि यात्री के वजन पे निर्भर करता है।

हेलीकाप्टर द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

हेलीकाप्टर द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर
हेलीकाप्टर द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर

यह केदारनाथ पहुंचने का सबसे तेज़ विकल्प है, और इसमें आपको 10 मिनट का समय लगेगा। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल ऑनलाइन होती है। इसका किराया 5000 रुपए से 10000 रुपये तक हो सकता है।

” केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग “

दिल्ली से केदारनाथ की दुरी?

दिल्ली से केदारनाथ मंदिर की दूरी तक़रीबन 452 किलोमीटर है, जिसमें 436 किलोमीटर की दूरी आप बस या और भी किसी निजी वाहन से तय कर सकते है, और शेष 18 किलोमीटर की दूरी आपको ( गौरीकुंड से केदारनाथ तक ) ट्रैकिंग द्वारा तय करनी होगी। दिल्ली से केदारनाथ मंदिर की दूरी तय में लगभग 11 से 12 घंटे का समय लग सकता हैं।

इसे भी पढ़े :- सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी – खर्चा और घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

केदारनाथ ट्रेवल टिप्स – Kedarnath Travel Tips

  • केदारनाथ के लिए यात्रा प्रारम्भ करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।
  • मंदिर में दर्शन के समय शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अनावश्यक या अपमानजनक व्यवहार से बचें।
  • केदारनाथग मंदिर सुबह के 4 बजे से रात के 9 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता हैं।
  • यात्रा के समय अपने साथ आवश्यक सामग्री जैसे :- वस्त्र, दवाइयाँ, और स्नैक्स रखें।
  • मंदिर में दर्शन करने से पहले स्नान करके, शुद्ध और पवित्र रहकर मंदिर में जाये।
  • मंदिर में प्रवेश करते समय ध्यान और शांति बनाए रखे। आपको ध्यान और शांति के साथ मंदिर में प्रवेश करना चाहिए।
  • ट्रैकिंग के समय छाता, रेनकोट और जैकेट जैसी आवश्यक चीजों को साथ में अवयश्य रखें।
  • केदारनाथ यात्रा के दौरान ले जाने वाली आवश्यक चीजें :-  गर्म कपड़े, पानी की बोतल, चिकित्सा किट, रेनकोट और छाता, गरम टोपियां, पावर बैंक आदि ।।।

FAQ’s ( Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye )

दिल्ली से केदारनाथ जाने में कितना खर्चा आएगा?

दिल्ली से केदारनाथ तक जाने में 1000 से 1500 रूपए आसानी से लग जायेगा।

दिल्ली से केदारनाथ कितने घंटे का रास्ता है?

दिल्ली से केदारनाथ 10 से 15 घंटे का रस्ता है।

केदारनाथ की चढ़ाई कितने घंटे की है?

केदारनाथ की चढ़ाई 12 से 15 घंटे की है।

दिल्ली से केदारनाथ बस का किराया कितना है?

दिल्ली से गौरीकुंड का किराया प्रति यात्री 500 से 800 रुपये के बिच है।

ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी कितनी है?

ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी 208 किलोमीटर है।

निष्कर्ष – Conclusion

हमने इस पोस्ट में आपको Delhi Se Kedarnath Kaise Jaye के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है, और हमे आशा है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत सारी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें ट्रेवल हिंदी से। इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट जरूर करे।

धन्यवाद …… आपका दिन सुबह हो …….🙏

Leave a Comment