खाटू श्याम जी मंदिर, राजस्थान के सीकर जिले में स्थित हिन्दू भक्तो के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। जहाँ पे खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण जी के रूप में पूजा जाता है, ऐसा माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से खाटू श्याम जी की भक्ति करते है, तो उसकी परेशानियां दूर हो जाती हैं, और वे भक्त धन्य होते हैं।
अगर आप भी खाटू श्याम जी मंदिर जाना चाहते है, तो आइये बात करते है की Khatu Shyam Kaise Jaye और दर्शन कैसे करें।
खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे? – Khatu Shyam Kaise Jaye
वैसे तो खाटू श्याम मंदिर तक जाने के लिए बहुत से रास्ते है, लेकिन आज हम आपको “खाटू श्याम मंदिर कैसे जायें”, इसके सबसे आसान और सहज तरीको को बताने वाले हैं। खाटू श्याम मंदिर, राजस्थान का बहुत ही लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। खाटू श्याम मंदिर, राजस्थान के प्रमुख मंदिरो में से एक है, इसीलिए खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए यातायात के साधनों की कमी नहीं है।
ट्रैन से खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे? – How To Reach Khatu Shyam by Train
यदि आप खाटू श्याम मंदिर ट्रेन से जाने की योजना बना रहे हैं, तो खाटू श्याम मंदिर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन “रींगस जंक्शन” रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर की दुरी पे खाटू श्याम मंदिर स्थित है।
सबसे पहले आपको रींगस रेलवे स्टेशन आना होगा। रींगस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप यह से – OLA, UBER , बस या टैक्सी के माध्यम से आप खाटू श्याम मंदिर बहुत ही आसानी से जा सकते हैं।
यदि आपके शहर से डायरेक्ट रींगस जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है, तो आप जयपुर के लिए ट्रेन पकड़ सकते है और यहां से आपको रींगस जंक्शन के लिए आसानी से ट्रैन मिल जायेगा। यहां पहुंचने के बाद ऑटो, टैक्सी या बस के माध्यम से आप खाटू श्याम मंदिर आराम से जा सकते है।
सड़क द्वारा खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे? – How To Reach Khatu Shyam by Road
सड़क के माध्यम से अगर आप खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं, तो आप सड़क मार्ग से बहुत ही आसानी से खाटू श्याम मंदिर जा सकते हैं। क्योंकि सीकर जिला, भारत के लगभग सभी स्थानों से सड़क द्वारा काफी अच्छी तरीके से जुड़ा है, तो आप आराम से सड़क की सहायता से खाटू श्याम मंदिर जा सकते है।
आप अगर खाटू श्याम मंदिर बस से जाना चाहते हैं, तो आप सीधे जयपुर पहुंच कर वहां से बाबा खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए बस ले सकते है, जो आपको बहुत ही अशनि से मिल जायेगा।
हवाई मार्ग से खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे? – How To Reach Khatu Shyam by Air
खाटू श्याम मंदिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट “जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट” है, जहां से खाटू श्याम मंदिर की दूरी लगभग 94 किलोमीटर है। जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के पश्चात आप यहां चलने वाले OLA, UBER , बस या टैक्सी के माध्यम से आप खाटू श्याम मंदिर बहुत ही आसानी से जा सकते हैं।
खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन का समय – Khatu Shyam Kaise Jaye
गर्मियों में :- खाटू श्याम जी मंदिर सुबह 4.30 बजे से दोपहर के 12.30 बजे तक और शाम 4.00 बजे से रात्रि के 10.00 बजे तक खुला रहता है।
सर्दिओ में :- खाटू श्याम जी मंदिर सुबह 5.30 बजे से दोपहर के 1.00 बजे तक और शाम 5.00 बजे से रात्रि के 9.00 बजे तक खुला रहता है।
खाटू श्याम मंदिर की आरती – Aarti of Khatu Shyam Mandir
खाटू श्याम जी के मंदिर में रोजाना 5 आरतियाँ की जाती हैं। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो आपको इनमें से किसी एक आरती में शामिल होने का प्रयास जरूर करना चाहिए। क्युकी आरती में शामिल होने से मन काफी खुश और प्रसन्नचित हो जाता है।
- मंगला आरती :- यह आरती सुबह की जाती है, जब मंदिर खुलता है।
- श्रृंगार आरती :- दिन की दूसरी आरती, जब खाटू श्याम जी की मूर्ति को आरती के दौरान सजाया जाता है।
- भोग आरती :- यह आरती दोपहर के समय में की जाती है, जब भगवान को भोग लगाया जाता है।
- संध्या आरती :- यह दिन की चौथी आरती है, जो शाम को सूर्यास्त के समय की जाती है।
- सयाना आरती :- यह आरती दिन की आखरी आरती है, जो रात में मंदिर बंद होने से पहले की जाती है।
इसे भी पढ़े :- Swarved Mahamandir Dham, Varanasi : खर्चा एवं घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
खाटू श्याम ट्रेवल टिप्स – Khatu Shyam Travel Tips
- यात्रा को प्रारम्भ करने से पहले वहां के मौसम की जानकारी लेना ना भूले।
- यात्रा के दौरान अपने साथ जरुरत की चीजे, वस्त्र, दवा और स्नैक्स भी रखें।
- मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाये रखें , और वहां की संस्कृति का सम्मान करें , किसी भी प्रकार की अनावश्यक कार्य को ना करे।
- खाटू श्याम मंदिर के लिए काफी शहरों से बस सेवा सीधी उपलब्ध हैं। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है।
- खाटू श्याम मंदिर में जाने से पहले स्नान करके, शुद्ध और पवित्र रहकर मंदिर जाना चाहिए।
- मंदिर में प्रवेश करते समय शांति बनाए रखे, आपको शांति से मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहिए।
- मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान शांति बनाए। किसी भी प्रकार के अभद्र्य व्यवहार से बचें।
खाटू श्याम मंदिर के आस-पास घूमने की जगह
खाटू श्याम मंदिर के आसपास बहुत सारी घूमने वाली जगह मौजूद है, जहां पर आप घूम सकते हैं, और राजस्थान की परंपरागत और संस्कृति धरोहर को भी देख सकते हैं।
- श्री श्याम कुंड
- जीण माता मंदिर
- वीर हनुमान मंदिर
- गणेश्वर धाम
- लक्ष्मण गढ़ किला
- गौरी शंकर मंदिर
- सालासर बालाजी मंदिर
- श्री श्याम वाटिका
खाटू श्याम मंदिर के रोचक तथ्य – Fact About Khatu Shyam Temple
- खाटू श्याम मंदिर काफी प्राचीन मंदिरो में से एक है, और वर्तमान मंदिर की आधारशिला सन्न 1720 ईस्वी में रखी गई थी।
- खाटू श्याम मंदिर के परिसर में खाटू श्याम जी का एक भव्य मेला लगता है, जो फाल्गुन मास के शुक्ल षष्ठी से बारह दिनों तक चलता है।
- घटोत्कच जी के पुत्र बर्बरीक अपने पिता जी से कही ज्यादा मायावी और शक्तिशाली थे।
- खाटू श्याम जी का जन्मदिन प्रत्येकवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को बहुत ही उल्लासपूर्वक मनाया जाता है।
- खाटू श्याम जी का मंदिर 1000 वर्ष से भी पुराना है
- खाटू श्याम जी घटोत्कच देवता के पुत्र बर्बरीक के अवतार हैं।
खाटू श्याम मंदिर जाने का खर्चा – Budget To Visit Khatu Shyam Temple
खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचने के बाद की बात की जाए तो खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए एक दिन पर्याप्त है। एक दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति 1500 रुपए से 3000 रुपए तक का खर्चा एकदम आराम से आ सकता है।
इसे भी पढ़े :- 20 सारनाथ में घूमने की बेहतरीन जगह – Sarnath Varanasi
FAQ’s ( Khatu Shyam Kaise Jaye )
खाटू श्याम जी कौन से भगवान है?
खाटू श्याम जी भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार है।
खाटू श्याम कौन से राज्य में पड़ता है?
खाटू श्याम जी मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर में स्थित है।
खाटू श्याम जाने का सही समय क्या है?
खाटू श्याम मंदिर सप्ताह के सभी दिन प्रातः 5.30 बजे से दोपहर के 1.00 बजे तक और सायं 5.00 बजे से रात्रि के 9.00 बजे तक
खाटू श्याम जाने में कितना खर्चा आता है?
खाटू श्याम जी मंदिर जाने में लगभग 3000 से 5000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्चा आ सकता है?
खाटू श्याम जाने के लिए कौन से स्टेशन उतरना पड़ेगा?
खाटू श्याम जी मंदिर जाने के लिए आपको रींगस जंक्शन पर उतरना होगा।
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने आपको Khatu Shyam Kaise Jaye के विषय में बहुत ही विस्तार से बताया है, की यह कैसे जाना है, कब जाना है, कहा रुकना है सारी जानकारी खाटू श्याम मंदिर के बारे में दी है, अगर ट्रेवल हिंदी का ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है। इसी तरीके के बेहतरीन आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए ट्रेवल हिंदी से जुड़े रहे। धन्यवाद ……🙏