10+मथुरा में रूकने के अच्छे और सस्ते जगह – Mathura Me Rukne Ki Jagah

मथुरा, उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही ऐतिहासिक नगर है, और यह श्री कृष्ण की मातृभूमि और जन्मभूमि के नाम से भी काफी प्रशिद्ध है। मथुरा में हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक आते है, ऐसे में अगर आप भी मथुरा जाना चाहते है, या जा रहे हैं, और किसी अच्छे जगह पे रुकने के लिए होटल की तलाश में है तो फिर आपको इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

तो आइए जानते हैं Mathura Me Rukne Ki Jagah जैसे:- होटल, गेस्ट हाउस, और धर्मशालाओं के बारे जहां आप बहुत कम खर्चें में ठहर सकते हैं।

Table of Contents

मथुरा में रुकने की जगह ( Mathura Me Rukne Ki Jagah )

Places To Stay In Mathura :- मथुरा में रुकने के लिए वैसे तो बहुत सरे जगह है, लेकिन आज हम आपको कुछ बेस्ट और सस्ते होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सारी जरूरत की सुविधाएं मिल जायेंगी।

मथुरा में रुकने के लिए होटल ( Hotels to stay in Mathura )

1. होटल प्यारे मोहन ( Hotel Pyare Mohan, Mathura )

होटल प्यारे मोहन ( Hotel Pyare Mohan, Mathura )
होटल प्यारे मोहन ( Hotel Pyare Mohan, Mathura )

मथुरा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थितहोटल प्यारे मोहन” ठहरने के लिए एक बेस्ट जगह है। जहाँ पर आपको 800 रूपए से 1200 रूपए तक में एक बेस्ट रूम मिल जायेगा और अगर आपको ए.सी. रूम चाहिए तो आप को थोड़ा सा बजट बढ़ना होगा। यहां पे रुकने के बाद आपको खाने पिने की भी कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योकि इस होटल के आस पास बहुत सरे रेस्टोरेंट मिल जायेंगे।

Address:- KR Degree College – Amarnath School Road, Near, Junction Rd, Mathura, Uttar Pradesh 281001

2. होटल श्याम इन ( Hotel Shyam Inn, Mathura )

होटल श्याम इन ( Hotel Shyam Inn, Mathura )
होटल श्याम इन ( Hotel Shyam Inn, Mathura )

होटल श्याम इन मथुरा के सूरज मार्किट में स्थित है, जो मथुरा रेलवे स्टेशन से मात्र 4 किलोमीटर की दुरी पर और बाके बिहारी मंदिर से 2.5 किलोमीटर की दुरी पे स्थित है। यहाँ पर आपको ए.सी. रूम , नॉन ए.सी. रूम और डबल डीलक्स रूम 800 रूपए से 1500 रूपए तक मिल जाएगा। यहां आपको रूम में जरूरत की सभी सुविधाएं मिलेगी। होटल श्याम इन में नि:शुल्क निजी पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है। मार्किट के बीचो बिच होने के कारण यहां पे आपको खाने-पिने की कोई दिक़्क़त नहीं होगी।

Address:- 1st Floor, Suraj Market, opp. Mehrotra Studio, Tilak Dwar, Mathura, Uttar Pradesh 281001

मथुरा में रुकने के लिए धर्मशाला ( Dharmshala to stay in Mathura )

1. मधुसूदन कृपा धर्मशाला ( Madhusudan Kripa Dharamshala, Mathura )

मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मधुसूदन कृपा धर्मशाला ठहरने के लिए एक अच्छा धर्मशाला है। इस प्रसिद्ध धर्मशाला में जो आपको 600 रुपए में 2 लोग और 800 में 3 लोगों के लिए नॉन ए.सी. रूम की सुविधा देते हैं। अगर आपको ए.सी. रूम चाहिए तो थोड़ा ज़्यादा रेंट लगेगा, 800 की जगह 1200 रुपए। यहाँ का भोजन मथुरा में सबसे अच्छों में गिना जाता है। आपको बता दें कि यहां पार्किंग भी फ्री है। आप यह पे ऑर्डर देकर खाना भी मंगा सकते हैं।

Address:- Kampu Ghat, Arya Samaj Marg, Road, Mathura, Uttar Pradesh 281001

2. श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला ​( Shri Tilakdwar Agarwal Dharamshala, Mathura )

श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन से 3.5 किलोमीटर ही दूर है। तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला के पास ही कृष्ण जन्मस्थान, विश्राम घाट और द्वारकाधीश मंदिर हैं। श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला में मेहमानों के लिए नॉन ए.सी. और ए.सी. वाले रूम्स का भी पूरा इंतजाम है। इस धर्मशाला में प्रति व्यक्ति शुल्क, नॉन ए.सी. के लिए 150 रुपये है और ए.सी. के लिए 200 रुपये है।

Address :- Holi Gate-Tank Choraha Road, Choubey Para, Mathura, Uttar Pradesh 281001 

मथुरा में रुकने के लिए अश्रम ( Ashram to stay in Mathura )

1. बालाजी आश्रम ( Balaji Ashram, Vrindavan )

बालाजी आश्रम ( Balaji Ashram, Vrindavan )
बालाजी आश्रम ( Balaji Ashram, Vrindavan )

मथुरा के बिल्कुल पास वृन्दावन में आपको ऐसे बहुत सरे आश्रम मिल जाएँगे जो 200 रुपए से 300 रुपए में आपको रुकने के लिए व्यवस्था देंगे, पर इन सबके बीच में बालाजी आश्रम एक ऐसा आश्रम है, जो आपके रुकने  के लिए एक भी पैसा नहीं लेगा। पर आप जितने भी दिन यहाँ रुकते हैं, उतने दिन आपको आश्रम की सेवा करनी पड़ेगी । यहाँ पर भोजन की व्यवस्था न होने के कारण आपको भोजन बाहर से करना होगा।

BALAJI ASHRAM VRINDAVAN 7389468773

यह भी पढ़ें :- Swarved Mahamandir Dham in Hindi : खर्चा और घूमने की सम्पूर्ण जानकारी

मथुरा में रुकने के लिए गेस्ट हाउस ( Guest house to stay in Mathura )

1. अभिराज गेस्ट हाउस ( Abhiraj Guest House, Mathura )

अभिराज गेस्ट हाउस मथुरा के मयूर विहार में स्थित है। यह मथुरा रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर की दुरी पे स्थित है। यहाँ पर आपको ए.सी. रूम , नॉन ए.सी. रूम और डबल डीलक्स रूम 1000 रूपए से 1500 रूपए तक मिल जाएगा। यहां आपको रूम में जरूरत की सभी सुविधाएं मिलेगी। यहां पे रुकने के बाद आपको खाने पिने की भी कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योकि इस गेस्ट हाउस के आस पास बहुत सरे रेस्टोरेंट है।

 Address: – 63, Mayur Vihar, Mathura, Uttar Pradesh 281001

2. मुस्कान गेस्ट हाउस ( Muskan Guest House, Mathura )

मुस्कान गेस्ट हाउस ( Mathura Me Rukne Ki Jagah )
मुस्कान गेस्ट हाउस ( Mathura Me Rukne Ki Jagah )

मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजूद मुस्कान गेस्ट हाउस सस्ते में ठहरने के लिए एक बेस्ट जगह है। जो आपको 400 से 500 रुपए में ठहरने की सुविधा दे रहा है। इस गेस्ट हाउस के बाहर ही आपको टैक्सी और रिक्शा मिल जाएँगे, जो आपको सीधा जन्मस्थली पर ले जाएँगे। इस गेस्ट हाउस में आप बहुत कम खर्च में खाना भी खा सकते हैं। यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है। यहाँ पर पहुँचना आसान है, और यहाँ से कहीं जाना और भी आसान।

Address:- Himmat Pura, Dhauli Pyau, Mayur Vihar, Mathura, Uttar Pradesh 281001, Phone: 094127 27650

3. राधे श्याम अतिथि भवन ( Radhe Shyam Atithi Bhawan, Mathura )

राधे श्याम अतिथि भवन ( Radhe Shyam Atithi Bhawan, Mathura )
राधे श्याम अतिथि भवन ( Radhe Shyam Atithi Bhawan, Mathura )

राधे श्याम अतिथि भवन भी बेस्ट Mathura Me Rukne Ki Jagah है, ये मथुरा रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर की दुरी पे स्थित है। यहाँ पर आपको ए.सी. और नॉन ए.सी. रूम दोनों दोनों ही मिल जायेंगे और यहां पे आपको 800 रुपए  से 1000 रुपए में नॉन ए.सी. रूम और ए.सी. रूम 1200 से 1500 तक मिल जायेगा। यहाँ पर ग्राउंड फ्लोर पर लोगों के भोजन के लिए एक भोजनालय भी है।

Address :- Radhe Shyam Atithi Bhawan, Chowk Bazar, Masani Rd, Mathura, Uttar Pradesh 281001 830 meter from Prem Mandir

मथुरा में रुकने के लिए कुछ OYO’s ( OYO In Mathura )

मथुरा में आपको OYO की भी सुविधा मिल जाएगी। अगर आप सस्ता और अच्छा रूम ढूॅंढ़ रहे हैं, तो मथुरा जाने से पहले या वहाॅं पहुँचकर OYO ऐप का इस्तेमाल करके अपने लिए रूम बुक कर सकते हैं। OYO से रूम बुक करना बहुत ही आसान है। यहाँ पर 600 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक रूम आराम से मिल जाएँगे। मथुरा के सभी OYO’s में आपको ए.सी. और नॉन ए.सी. दोनों ही प्रकार के रूम्स मिल जायेंगे और आप अपने सुविधानुसार कोई भी रूम बुक कर सकते है।

FAQ’s

मथुरा कितने दिन में घूम सकते हैं?

अगर आप मथुरा एकदम अच्छे से घूमना चाहते है, तो आपको काम से कम 4 से 5 दिन का समय निकलना ही होगा।

क्या मैं मथुरा में आश्रम में फ्री में रह सकता हूं?

मथुरा में कुछ आश्रम है जो निशुल्क आश्रम और भोजन प्रदान करते हैं, और ऐसे आश्रम भी है जो शुल्क लेते हैं । लेकिन आप एक बार आश्रम के बारे में पूछताछ करने के लिए आश्रम की वेबसाइट को देखें या सीधे उनसे संपर्क करें।

मथुरा मंदिर कितने बजे खुलता है?

मथुरा में श्री बांकेबिहारी जी का मंदिर सुबह 7.45 से दोपहर 12 बजे और शाम 5.30 से रात 9.30 बजे तक खुला रहता है।

मथुरा का दूसरा नाम क्या है?

मथुरा को अनेको नामों से जाना जाता है, जैसे- मधुपुरी, शूरसेन नगरी, मधुरा, मधुनगरी आदि।

मथुरा से वृंदावन कितने घंटे का रास्ता है?

मथुरा से वृंदावन 15 किलोमीटर दूर है, और मथुरा से वृंदावन जाने में 20 मिनट का समय लग सकता है।

निष्कर्ष ( Conclusion Of Mathura Me Rukne Ki Jagah )

हमने इस पोस्ट में आपको Mathura Me Rukne Ki Jagah के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है, और हमे आशा है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत सारी जानकारी मिली होगी । अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते है और इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर के हमसे पूछ सकते है।

धन्यवाद …… आपका दिन सुबह हो …….🙏

इसे भी पढ़े :- 12+ Sarnath Me Ghumne Ki Jagah : खर्चा और घूमने  की सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment